Who is Sai?

Om Sairam friends..

I am going to share some lines from a very close friend of mine..Amit.
I am working on the review of books and it will take some time so till then enjoy this.
He has written it in his own words.
Read and feel the love😇
Shirdi Saibaba
उसके बारे में क्या लिखूं , जिसने खुद मुझे लिखा ।
साईनाथ , बाबा , फकीर , भगवान, ईश्वर, साई, अल्लाह क्या कहूँ , सब वो ही तो है ।
वो किसी से अलग या कोई उनसे जुदा थोडे ना है।
वो ही ईश्वर है , वो ही अल्लाह है , वो ही ईसा है, वो ही बुद्ध है ।
 क्या सच में साई बस यही है? क्या यही साई का परिचय है?
अगर नहीं तो फिर वास्तव में कौन है साई?
यही तो वो एक सवाल है जो ना जाने कितने ही लोगों के मन में होता है और ना जाने कितने ही लोगों ने पूछा है और जवाब शायद ही हो मेरे पास,
 लेकिन आज जब साई के बारे में लिखने का सोच रहा था कि क्या लिखूं, कहाँ से शुरुआत करूं,
साई ने मुझे कैसे अपनाया ये लिखूं या उनका गुणगान करूं,तो एकाएक मन में आया और सही और साफ शब्दों में कहूँ तो ऐसे लगा जैसे साई खुद पूछ रहे हो
आखिर कौन है साई पहले ये तो बता ‘।
और सच कहूँ तो मेरे पास इस सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं है कि साई का वास्तविक स्वरुप क्या है,साई कौन है,क्या है और क्यों है।
सोचने लगा और खोजने लगा जवाब , ये सब सोचते सोचते एक शेर जो मैने बहुत पहले लिखा था बार बार याद आ रहा था:
 
“आईने में खडा वो अजनबी सा शख्श 
पूछ रहा है तदबीर मुझे मुझसे मिलाने की।
मैं सोच में पड गया कि ये क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है ।
और फिर समझ में आया कि जो जवाब मैं ढूंढ रहा था वो यही तो है ।
साई कोई और नहीं आप ही तो हो।
साई कहीं और नहीं आपके अन्दर ही तो है।
और जवाब मिल गया कि साई कौन है-
साई मार्ग है और साई ही तो मंजिल भी है ‘ ,
 ‘ साई गुरु है और साई ही ईश्वर भी तो है ‘ , 
‘ साई सवाल है और साई ही जवाब भी तो है ‘
 
हर बार जब भी आप कुछ गलत करते हो या सिर्फ करने की सोचते भी ..
…तो वो एक हल्की सी आवाज जो आपको वो करने से मना करती है वो साई ही तो है,
 जो आपको सांसारिक मोहपाश से मुक्त कर खुद से मिलाने की कोशिश करती है वो अन्त्र्ध्वनी ही तो है साई,
जो आत्मा को परमात्मा से मिलाने का मार्ग दिखाती है वो रोशनी ही तो है साई ,जो आपको आपसे मिलाता है वो गुरु ही तो है साई।
इसलिये साई को कहीं बाहर मत खोजो बस सबुरी के साथ सच्ची श्रधा से अपने मन को टटोलो साई आपको वहीं मिलेंगे।
सबका मालिक एक
ॐ साई
Ok I am recalling a dream from Saibaba I got around 4 years back and I think I should share it here.
This dream made me feel how much Baba listens to us.
Even some quite silly questions we ask ..he doesn’t hesitate to answer.
I was going crazy after Sai and I had a wish to get a tattoo whenever possible.
I got so serious that I started crying in my room looking at Baba’s picture and kept asking him..
“Baba I want to have a tattoo of yours .I don’t know if its right or wrong.I just wanna ask you.I trust you ..you will answer na!
Please do tell me Baba,I just want to be yours forever.”
After sometime I slept and I saw a dream ..
Someone was writing “Om Sairam” on a dust bin and I was looking at this with disgust and thinking HOW CAN SOMEONE WRITE SUCH A PURE NAME ON A DUST BIN”
Till this I was asleep but I have a kind of ‘thing’ that I use to wake up when I hear Sai saying anything.
And just then I heard a voice saying ..
“If you want to have my tattoo ..get one for your soul dear”
 
And I awoke feeling blissful🥰.
It made me more clear about his agenda..😄
He is concerned with our soul.
If it wouldn’t be the case why would he watch over us from so many births.
HE KNOWS ..WE WILL SHADE AWAY THIS BODY AND GET A NEW ONE SO HE MADE CONTRACTS WITH OUR SOUL.😍
So yes he is within us as our soul ..❤
(You can use the translater in the sidebar at home page below my profile link and let me know if its workig fine)
You can share your feelings about Saibaba or any form of divine with me here.
I will share them with all.
Hey you can visit my post👉  Need for a guru .
Stay safe
Keep that beautiful face lit up with a smile😊
Om sairam

4 responses to “Who is Sai?”

Leave a comment